गुरुवार, 11 अक्तूबर 2012

अच्छे पति बनने के 5 तरीके!


         अच्छे पति बनने के 5 तरीके!




आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आई हो. आम तौर पर यह माना जाता है कि पत्नियों के लिए उनके पति कभी “अच्छे” और “परफेक्ट” पति नहीं बन पाते. कई जगह अपवाद भी होते हैं, परंतु अमूमन यही सुनने में आता है कि पति चाहे कुछ कर ले, पत्नियों की शिकायत कभी खत्म नहीं होती.


यह बात एकदम गलत नहीं तो एकदम सही भी नहीं है. वास्तविकता यह है कि महिला और पुरूष का मूल स्वभाव एक दूसरे से काफी अलग होता है इसलिए दोनों के बीच सामंजस्य स्थापित करना किसी कला से कम नहीं. लेकिन यह इतना मुश्किल भी नहीं. 5 ऐसे आसान उपाय हैं जिनकी मदद से आप अपनी पत्नी के लिए “अच्छे पति” बन सकते हैं.


अच्छे दोस्त बनिए:
अच्छा पति बनने के लिए अच्छा दोस्त होना बहुत आवश्यक है. ऐसा मित्र जिसके साथ आपकी पत्नी खुलापन महसूस कर सके और अपने मन की बात साझा कर सके. उनकी बातों को सुनिए, समझिए और कभी कभी एक पति के तौर पर नहीं बल्कि एक दोस्त की तरह सलाह दीजिए.


उनकी बात सुनिए:
पुरूष नैसर्गिक रूप से कम बोलते हैं, और महिलाएँ अधिक. ठीक है कि आप अधिक बोलते नहीं परंतु आप एक अच्छे श्रोता जरूर बन सकते हैं. तो कभी कभी अपनी पत्नी को गोसिप को भी ध्यान से, मुस्कुरा कर सुनिए – उन्हें काफी अच्छा लगेगा.


रसोई में मदद कीजिए:
सप्ताहांत के दिन आप रसोई का जिम्मा उठा सकते हैं, अथवा तो अपनी पत्नी की मदद कर सकते हैं. छोटे मोटे काम खुद करिए. आप दोनों उन पलों का काफी आनंद उठाएंगे.


चौंकाइए:
चौंकाने से हमारा अर्थ है “सरप्राइज़” देना. कभी कभार पत्नी के लिए छोटा मोटा उपहार ले आइए. एक चॉकलेट भी काम कर सकती है. उपहार के बहाने तो हज़ार ढूंढे जा सकते हैं.


उन्हें मौजूदगी का अहसास करवाएँ:
कभी कभार ऑफिस से अपनी पत्नी को फोन कर सकते हैं. उन्हें कहें कि आप उन्हें याद कर रहे हैं, या फिर अब आप यह काम करने वाले हैं, या फिर सप्ताहांत का कार्यक्रम बना लीजिए. बात चाहे छोटी हो पर इससे उन्हें अहसास होगा कि आप हर पल उन्हें महसूस करते हैं. एक एसएमएस से भी काम बन सकता है.
                             http://sohankharola.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं: