शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2012


सीढि़यों के नीचे सज गया किड्स कॉर्नर

Cute Play Areas for Kids
सीढि़यों के नीचे सज गया किड्स कॉर्नर
अक्सर हम घर में सीढि़यों के नीचे की जगह को बंद कराकर कबाड़ रखने की जगह में तब्दील कर देते हैं। यह सरासर जगह की बर्बादी है। वास्तु विशेषज्ञ भी इस बात की सलाह देते हैं कि घर में कबाड़ कम से कम एकत्र करना चाहिए। आप चाहें तो उसी जगह को आकर्षक किड्स कॉर्नर में तब्दील कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस प्लेन सिटिंग की व्यवस्था करने के साथ ही बच्चों के मनपसंद रंगों में कुशन और कुछ सॉफ्ट टॉयज वहां सजाने होंगे। आमतौर पर बच्चों को ड्राइंग करना अच्छा लगता है और कई बार रंग चादर पर भी लग जाते हैं, ऐसे में बेहतर होगा कि किड्स कॉर्नर में डार्क कलर की शीट बिछाएं। डेनिम की शीट बेस्ट रहेगी। नीचे बची जगह का इस्तेमाल बास्केट में खिलौने भरकर रखने के लिए कर सकती हैं। लीजिए तैयार हो गया आकर्षक किड्स कॉर्नर। इससे बच्चे भी खुश हो जाएंगे और आप भी सुकून में रहेंगी, क्योंकि यदि आप व्यस्त हैं अपने काम में तो भी बच्चा रहेगा आपकी आंखों के सामने।

                    http://sohankharola.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं: