जब तक न लगे बेवफाई की ठोकर;
हर किसी को अपनी पसंद पे नाज़ होता है!
जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था;
हमसा कोई किस जुर्म में आया भी न था!
न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी;
हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था!
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत;
वरना मै बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे!
गुजरे हुए कल की याद आती है;
कुछ लम्हों से आँखें भर आती है;
वो सुबह रंगीन वो शाम निराली जाती है;
जब आप जैसे दोस्तों की याद आती है;
फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में;
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में;
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बाहर आपको;
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको;
जीने के लिये सोचा ही नहीं, दर्द संभालने होंगे;
मुस्कुराये तो, मुस्कुराने के क़र्ज़ उतरने होंगे
दर्द इतना था ज़िन्दगी में की;
धड़कन भी साथ देने से घबरा गयी!
झुकी हुई पलकों से, उनका दीदार किया;
सब कुछ भुला के, उनका इंतजार किया!
वो जान ही न पाए, जज्बात मेरे;
जिन्हें दुनिया में मैंने, सबसे ज्यादा प्यार किया!
हर किसी को अपनी पसंद पे नाज़ होता है!
जहाँ खामोश फिजा थी, साया भी न था;
हमसा कोई किस जुर्म में आया भी न था!
न जाने क्यों छिनी गई हमसे हंसी;
हमने तो किसी का दिल दुखाया भी न था!
खींच लेती है मुझे उसकी मोहब्बत;
वरना मै बहुत बार मिला हूँ आखरी बार उससे!
गुजरे हुए कल की याद आती है;
कुछ लम्हों से आँखें भर आती है;
वो सुबह रंगीन वो शाम निराली जाती है;
जब आप जैसे दोस्तों की याद आती है;
फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में;
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में;
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बाहर आपको;
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको;
जीने के लिये सोचा ही नहीं, दर्द संभालने होंगे;
मुस्कुराये तो, मुस्कुराने के क़र्ज़ उतरने होंगे
दर्द इतना था ज़िन्दगी में की;
धड़कन भी साथ देने से घबरा गयी!
झुकी हुई पलकों से, उनका दीदार किया;
सब कुछ भुला के, उनका इंतजार किया!
वो जान ही न पाए, जज्बात मेरे;
जिन्हें दुनिया में मैंने, सबसे ज्यादा प्यार किया!
अपनी शर्मीली नज़रों से, सुर्ख होंठों से, हर साँसों को छू लेना. क्या क्या करे यह दिल अफ़साने बयान आप के, आप मसीहा-ऐ-इश्क हैं, यह बन्दा खादिम है सिर्फ़ आप का. |
|
कैसे कहूं मैं तुम से, अपने इस दिल की बात, हिम्म्म्मत तो की इतनी, लबों ने पर न दिया साथ. अपनी यह चाहत ले कर, करूं मैं अब तुझसे क्या इजहार, दिन तो कट जाते हैं कट ती नही यह रात |
|
एक सपना - किसी आपने से मिलना एक इत्तेफाक - आपका हमारी जिंदगी में आना एक हकीकत - आप से दोस्ती करना एक तम्मन्ना - दोस्ती को जिंदगी भर निभाना |
|
न कोई शिकवा करेंगे न आजमांगे तुम पाँव जहाँ रख्खोगे ये दिल बिछाएगे हम तुम्हारी वफ़ा की दुनिया में प्यार ही प्यार लुटायेगे |
|
आप एक अँधेरे कमरे में बंद हो कमरे में सब जगह खुन हो कमरे की दीवारे काँप रही हो तो डरना नहीं आप दुनिया की सबसे सेफ जगह में हो मेरे दिल में |
|
न तस्वीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाए न तुम पास हो जो प्यार किया जाए ये कौन सा दर्द दिया है आप ने ना कुछ कहा जाये ना तुम बिन रहा जाए |
|
उस पार ही सही किनारा तो है टिमटिमाता ही सही सितारा तो है आपकी याद से ही हो जाती है तस्सल्ली दूर ही सही कोई हमारा तो है........ प्यार्रे से दोस्त को प्यार हमारा दिन कैसा रहा सवाल हमारा कल फिर sms भेजेगे ये वादा हमारा पर अभी गुड नाईट का प्यारा सा पैगाम हमारा |
|
हर बार आपकी सलामती की दुआ करेगे आपकी आरजू में आपकी हस्ती फ़ना करेगे आप चाहे दामन बचा लो हमसे हम तो मरते दम तक आपसे दोस्ती की वफ़ा करेगे |
|
जान से भी ज्यादा उन्हें प्यार किया करते थे याद् उन्हें दिन रात किया करते थे अब उन राहों से गुजर नहीं जाता जहाँ राह में कभी उनका इंतजार किया करते थे |
|
चाँद का क्या कहना वो तो लाखो में एक है आप का क्या कहना आप तो करोणों में एक है अपनी दोस्ती का क्या कहना वो तो खुदा से भी नेक है |
|
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है एक दिन का इंतजार भी दुस्वार हो जाता है लगने लगते है आपने भी पराये और एक अजनबी पर एतबार हो जाता है |
|
दिल टुटा तो एक आवाज आयी चीर के देखा तो एक चीज निकल आयी शोचा क्या होगा इस खूनी दिल में पानी से धोकर देखा तो आपकी तस्वीर नजर आयी |
|
न तस्वीर है जो दीदार किया जाये न तुम पास हो जो प्यार किया जाये ये कौन सा दर्द दिया है आपने न कुछ कहा जाये न तुम बिन रहा जाये |
|
हर बार आपकी सलामती की दुआ करेगे आपकी आरजू में आपकी हस्ती फ़ना करेगे आप चाहे दामन बचा लो हमसे हम तो मरते दम तक आपसे दोस्ती की वफ़ा करेगे |
|
किसी ने दिल को इसकदर छू लिया की हम किसी दूसरे को छू न सके हम तो चले थे दोस्त बनाने और वो तो धडकन बन बैठे |
|
मिला है सब कुछ तो फरियाद क्या करे दिल हो परेसान तो जज्बात क्या करे आप कहते होगे की याद नहीं किया भूले ही नहीं आपको तो याद क्या करे |
|
हमें मालूम था की तेरी मुहब्बत के जाम में जहर है ऐ बेवफा लेकिन तेरे पिलाने के अंदाज में इतना प्यार था की हम ठुकरा न सके |
|
हर किसी को मिस नहीं किया जाता
हर किसी को विस किया नहीं जाता ये दिल चला जाता है चुपके से " दिल दिल है दिमाग से दिया नही जाता |
|
हर शाम से तेरा जिक्र किया करते है हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते है दीवाने ही तो है हम तेरे जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है |
|
आप तो चाँद हो जिसे सब याद करते है हमारी किस्मत तो तारो जैसी है याद तो दूर लोग अपनी खाव्हिसो के लिए हमारे टूटने की फरियाद करते है |
|
अगर खुस है वो देखकर अश्क मेरी आँखों में खुदा कसम हम मुस्कुराना छोड़ देगे तडपते रहेगे उन्हें देखेने को पर उनकी तरफ नजर उठाना छोड़ देगे |
|
हम अगर आंसू होते तो आपकी आँखों से गिरकर मरना पसंद करते अगर आप मेरी आँखों के आंसू होते तो वादा है दोस्त जिंदगी भर नहीं रोते |
|
पूछ लो खुदा से आप के लिए हमने दुआ मांगी पूछ लो हवा से आप के लिए हमने फिजा मांगी जब भी हुई आपसे कोई गलती हम ने दुआ में अपने लिए सजा मांगी |
|
चाहत में किसी का इंतिहान ना लेना जो निभा ना सको वो वादा न देना जिसे तुम बिन जीने की आदत न हो उसे लंबी उम्र की दुआ मत देना |
|
हम आपने आप पर कभी गुरुर नहीं करते किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते मगर जिसे एक बार दिल में बसा ले मरते दम तक उसे दिल से दूर नहीं करते |
|
हमारी दोस्ती का अंदाज कुछ ऐसा है क्या बताये की ये राज कैसा है कौन कहता है की आप चाँद जैसे हो सच तो ये है की चाँद आप के जैसा है |
|
प्यार कमजोर दिल से किया नही जा सकता , ज़हर दुश्मन से लिया नही जा सकता, दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की उस के बीना जिया नही जा सकता.
http://sohankharola.blogspot.com
|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें