रात रोशन है पूरी जवानी लेकर ,
चाँद तारों से भरी कहानी लेकर |
जश्न का मौसम है आओ नाचे गायें,
बादल आ गए हैं दूर से पानी लेकर |
जिद ठान के बैठ गया मेरा बच्चा ,
नानी दादी की कहानी लेकर |
हर घडी हर आँगन यहाँ फिर से महकेगा ,
आ रही हूँ मैं भी रात की रानी लेकर |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें