मंगलवार, 23 मार्च 2010

Gangotry
गंगोत्री चार धामो में से एक धाम है। इस धाम में पहुँचने के लिया सबसे पहले उत्तकाशी पहुंचना पड़ता है । उत्तरकाशी के बाद पहला स्थान भटवारी पड़ता है । उसके बाद दूसरा स्टेसन गंग्नादी पड़ता है। जो गरम कुण्ड के लिए प्रसिद्ध है। उसके बाद तीसरा स्थान लंका पड़ता है। अंत का स्थान गंगोत्री है। गंगोत्री की छटा देखने लायक है। उस स्थान पर स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं । और माँ गंगे के चरणों में स्थान पा लेते हैं।
द्वारा
सोहन खरोला

1 टिप्पणी:

Sohankharolarksh ने कहा…

gangotry ki jankari prapt hui . achha laga.